Must Have Beauty Kit while Traveling आपकी यात्रा इनके बगैर अधूरी है

Must Have Beauty Kit while Traveling यात्रा पर जाते हुए जरूरी चीजें रखना न भूलें।

सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ! घूमना किसे पसंद नहीं? पर्यटन एक कला है जो हमारा अंदाज़ और अनुभव उसमें निखार लाते हैं। यात्रा पर जाते हुए सदैव एक टू-डू-लिस्ट तैयार कर लेनी चाहिए अंतिम समय में यह किसी मैजिक से कम नहीं होती. यात्रा करते समय त्वचा की नैसर्गिक नमी और गुणवत्ता को बने रखना एक बड़ी चुनौती होती है  क्यूंकि जलवायु, मौसमी परिवर्तन और आकस्मिक स्थितियाँ सर्वाधिक नुकसान आपकी त्वचा को ही पहुंचाती हैं. ट्जब भी आप यात्रा पर हों कोशिश करनी चाहिए की आप मल्टी-पर्पज ट्रैवल ब्यूटी उत्पाद और ट्रैवल टॉयलेटरीज़ लेकर चलें ताकि कम स्पेस में जरुरत का सामान आ सके. Must Have Beauty Kit while Traveling

यदि आप हवाई यात्रा का अनुभव रखते हैं तो आप जानते होंगे की आपका सामान केबिन बैग (Cabin Bag) और चेक इन बैग (Check -In Bag ) के माध्यम से साथ जाता है। केबिन बैग के लिए ख़ास तरह के नियम होते हैं इसलिए आपके बीती एसेंशियल्स रखने से पहले उन पर गौर कर लें की आप उन्हें साथ रख सकते हैं या नहीं! किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए बेहतर होगा कि आप तरल उत्पादों जैसे कान्टेक्ट लेंस सोल्यूशन, नेल कटर, पिन और कैंची जैसा सामन चेक इन बैग में ही रखें. फेस वाश, क्लींजर, टोनर का रोज़ वाटर, मॉइस्चराइजर, सनस्क्रीन, लिप बाम, सनस्क्रीन, कंसीलर, काजल या आई लाईनर, मस्कारा, एंटीसेप्टिक क्रीम, मेकअप ब्रश, आई स्लीप मास्क और  ब्यूटी वाइप्स जरुरी चीजें हैं.

आप ऐसे बाम को साथ रख सकते हैं जो लिप चीक टिंट (LIP AND CHEEK TINT) हो. होठों और गालों के साथ आप इसका इस्तेमाल आई शेडो की तरह भी कर सकते हैं. यह आपके चेहरे को अतिरिक्त दमक भी देता है. आप ऐसा वाटरप्रूफ काजल रखिए जो काजल, आई लाईनर और आइब्रो एनहांसर दोनों का काम करे. यदि आपके पास क्रीम, क्लींजर, फेसवाश और मॉइस्चराइजर के छोटे पैक नहीं हैं तो आप इन्हें ट्रेवल साइज पोर्टेबल रीयूजेबल कंटेनर में पैक कर सकते हैं.हम ईको फ्रेंडली रीयुजेबल कंटेनर का सुझाव देते हैं आखिर हमें एक जिम्मेदार टूरिस्ट होना चाहिए. Skin care

मौसम कोई भी हो यात्रा के दौरान एक अच्छी एसपीएफ युक्त सनस्क्रीन या सनब्लाक आपकी सबसे विश्वसनीय मित्र की भूमिका निभाती है. स्कॉर्फ या कैप और धूप का चश्मा साथ रखना न भूलें। आपकी जरूरी दवाइयां, एक एंटीसेप्टिक क्रीम और कुछ बैंड एड्स जरूर रखें। सर्वाइकल की समस्या है तो नेक पिलो/ट्रेवल पिलो अवश्य रखें। यदि आप तैराकी के शौक़ीन हैं तो आपका स्विम सूट अवश्य रखें. अन्यथा सम्भव है आप तैराकी या वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ़ लेने के लिए आपको अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. फिर यदि स्विम सूट मनपसंद नहीं हुआ तो आपका मूड भी खराब हो सकता है.  यदि आप कान्टेक्ट लेंस  का इस्तेमाल करते हैं तो आई सोल्यूशन रखना भूल जाना एक बड़ा जोखिम हो सकता है. उसे ढूंढने में आपको अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है. जबकि समय का प्रबंधन करना किसी भी तरह की यात्रा के लिए सबसे जरूरी बात है.  https://gajagamini.in/summer-regime-for-glowing-skin/

पानी हमेशा साथ रखें यह प्राकृतिक टोनर है आपको तरोताजा रखता है और शरीर को      डिटॉक्स करता है पानी आपकी त्वचा पर ब्रेकआउटस होने से और आपके होठों को फटने से रोकता है. आप सुनिश्चित करें की पानी फिल्टर्ड हो अन्यथा आप बीमार हो सकते हैं. मेकअप कम से कम करें, यह आपके रोमछिद्रों को लम्बे समय के लिए बंद कर देता है और आपकी त्वचा साँस लेने से वंचित रह जाती है, हवा और खान- पान के चलते आपकी त्वचा पर कील-मुहासे निकल सकते हैं. यदि आप लम्बी हवाई यात्रा पर हैं तो कोशिश करें एक बार आपका फेश वाश जरुर करें और फिर मॉश्चराइजर का प्रयोग करें। यह आपकी थकावट को दूर करेगा और चेहरे को तरोताज़ा बनाए रखेगा। https://totravelistolearn.in/package/9n10d-manali-leh-bike-expedition/

ChandraKanta

Recent Posts

श्री शिवताण्डवस्तोत्रम् Shri Shivatandava Strotam

श्री शिवताण्डवस्तोत्रम् Shri Shivatandava Strotam श्री रावण रचित by shri Ravana श्री शिवताण्डवस्तोत्रम् Shri Shivatandava…

8 months ago

बोल गोरी बोल तेरा कौन पिया / Bol gori bol tera kaun piya

बोल गोरी बोल तेरा कौन पिया / Bol gori bol tera kaun piya, मिलन/ Milan,…

8 months ago

तोहे संवरिया नाहि खबरिया / Tohe sanwariya nahi khabariya

तोहे संवरिया नाहि खबरिया / Tohe sanwariya nahi khabariya, मिलन/ Milan, 1967 Movies गीत/ Title:…

8 months ago

आज दिल पे कोई ज़ोर चलता नहीं / Aaj dil pe koi zor chalta nahin

आज दिल पे कोई ज़ोर चलता नहीं / Aaj dil pe koi zor chalta nahin,…

8 months ago

हम तुम युग युग से ये गीत मिलन के / hum tum yug yug se ye geet milan ke

हम तुम युग युग से ये गीत मिलन के / hum tum yug yug se…

8 months ago

मुबारक हो सब को समा ये सुहाना / Mubarak ho sabko sama ye suhana

मुबारक हो सब को समा ये सुहाना / Mubarak ho sabko sama ye suhana, मिलन/…

8 months ago

This website uses cookies.