अनीता भारती की कवितायें

अनीता भारती की कवितायें : Recitation By ChandraKanta

अनीता भारती की कवितायें : इतिहास, सच बताओ तुम : पाठ चंद्रकांता

सच बताओ तुम ( एक अंश )

क्या सच हमारी जमात स्त्री विरोधी है?

स्त्री एकता – स्त्री आन्दोलन को तोड़ने वाली 

या फिर उसे विभाजित कर भटकाने वाली ? 

तुम्हारी जमात ने कहाँ 

हमें स्वतंत्रता चाहिए 

हमारी जमात ने कहा 

स्वतंत्रता हमें भी चाहिए 

पर तुमसे और तुम्हारे जाति आधारित समाज से

bollywood latest akshay kumar’s Laxmi Bomb

अनीता भारती की कवतायें
Anita Bharti लेखिका अनीता भारती

इतिहास ( एक अंश )

समय की धूल में दबे 

हजारों क़दमों की परत हटाती हूँ 

तो उसके अनोखेपन पर 

त्याग और बलिदान पर मुग्ध हो जाती हूँ 

लेकिन / दूसरे ही पल

मन में टीस उठती है 

इतने बेशकीमती क़दमों में / मेरा अपना कुछ भी नहीं? 

सुनिये प्रसिद्ध कथाकार गीताश्री की कहानी ‘अन्हरिया रात बैरनिया हो राजा’ चंद्रकांता के स्वर में https://gajagamini.in/anhariya-raat-bairaniya-ho-raja-geetashree/