चिड़िया डिप्रेशन में है
आजकल पर्यावरण संरक्षण फैशन में हैं
लेकिन मेरे मोहल्ले की चिड़िया डिप्रेशन में है।
महीनों से आँगन की क्यारी में
ग्राउंड फ्लोर की फुलवारी में
चिड़ियों ने डेरा डाला था
दाना तिनका चुन-चुन कर
अपने बच्चों को पाला था
अब, पालना टूट रहा है
बच्चों का घर छूट रहा है
भूतल की चारदीवारी से
तात-झाड़ियाँ कट रही हैं
मेरे रिहायशी एरिया में
ईकोलाजी घट रही है
सरकार-प्रशासन फुर्सत में है
युवा देशभक्ति में व्यस्त है
वन्य जीवों के हौंसले
सब तरह से पस्त हैं
आम आदमी सो रहा है –
सुना है ! दिल्ली के सरकारी मोहल्लों का
ब्यूटिफिकेशन हो रहा है …
चंद्रकांता