Essential guidelines On Travel Wear
“कमर बाँध लो भावी घुमक्कड़ों, संसार तुम्हारे स्वागत के लिए बेकरार है।” राहुल सांस्कृत्यायन Essential guidelines On Travel Wear
कहते हैं असली आनंद यात्रा का है मंजिल का नहीं! यात्रा का नाम सुनकर ही मन इतना अधिक रोमांचित हो जाता है की हम अपने मनपसन्द कपड़े और सामान रखने को लालायित हो जाते हैं। यात्रा के लिए संदूक(सूटकेस) तैयार करना अक्सर एक चुनौती होती है। बहुत मुश्किल हो जाता है क्या रखा जाए और क्या छोड़ा जाए। लेकिन जरा ठहरिए! जरुरत से अधिक सामान का बोझ और मौसम के उपयुक्त परिधान न रखना आपकी यात्रा के स्वाद और रोमांच दोनों को किरकिरा कर सकता है। ‘मिनिमलिज्म’ आपकी इस समस्या का समाधान कर सकता है। जितनी आवश्यकता हो उतना ही समान रखिए। दिखावे की संस्कृति से परहेज कीजिए और यात्रा के दौरान सबसे अधिक ख्याल आपकी सहूलियत का रखिए । Essential guidelines On Travel Wear
1. यात्रा के लिए किस तरह के कपड़े रखे जाए?
2. लंबी अवधि की यात्रा के लिए कपड़ों का चुनाव?
3. वैश्विक यात्रा के लिए कपड़ों का चुनाव?
4. ठंडे, गरम या नमी भरे मौसम या जलवायु के अनुकूल कपड़ों का चुनाव?
5. सोलो यात्रियों के बैगपैक्स?
आपकी पसंद के साथ साथ मौसम और जलवायु को भी प्राथमिकता दीजिए। गलत कपड़ों का चुनाव आपकी यात्रा और स्वास्थ्य दोनों के लिए बाधा बन सकता है। नमी भरे मौसम के लिए आपको खासतौर पर इस तरह के कपड़े रखने चाहिए जो आपका पसीना सोखने की क्षमता रखते हों और जल्दी सूखने की भी। गर्मी के मौसम में कॉटन बढ़िया चुनाव है लेकिन यदि आप लगातार धूप में हैं तो पसीना सूखने के बाद आपको कपड़ों से बदबू की समस्या हो सकती है। https://gajagamini.in/body-without-h2o/
पर्वतीय स्थलों का मौसम अचानक करवट लेता है वहां कभी भी तेज़ धूप, अचानक बरसात या शीत भरे मौसम से कभी भी आपका सामना हो सकता है। आप महिला हैं या पुरुष ख्याल रहे पहाड़ी यात्रा के लिए जूते भी साथ रखें, जूते टिकाऊ और आरामदायक हों अन्यथा वहाँ घूमना आपके लिए परेशानी का सबब हो सकता है।
मौसम यदि जाड़ों का है या ठंडा है तो तीन लेयर का नियम याद रखिए। सबसे नीचे के कपड़ों का फेब्रिक ऐसा हो जिससे आपका भीतरी शरीर सांस ले सके। मध्य स्तर पर शरीर को गर्मी देने वाला फेब्रिक हो और सबसे ऊपर तेज़ हवा, पानी और शीत या बर्फ से बचाने वाला। आपके साथ डाउन जैकेट अवश्य ही रखें यह गर्मी (प्राकृतिक इन्स्युलेशन) को बनाए रखती है और वजन में एकदम हलकी भी होती है। इस लिहाज से डिकैथलॉन ब्रांड के कपड़े बेहद उपयुक्त और बजट में होते हैं। आप इस तरह के कपड़े रखें जो बहुउपयोगी (मल्टी पर्पज) हों, आकस्मिक स्थिति में यह आपके खूब काम आएँगे। Decathlon
दिन के हिसाब से अंत: वस्त्र (अंडर गारमेंट्स) और जुराब रखना अच्छा होगा विशेषकर ऐसी स्थिति में जब आपके लगातार यात्रा में होने की संभावना है। मौसम का मिजाज़ कैसा भी हो स्कार्फ या टोपी और अच्छे ब्रांड का सनग्लास अवश्य रखिए जो आपकी आँखों को पराबैंगनी किरणों से होने वाले नुक्सान को बचाकर रखे। पहाड़ों पर किसी भी मौसम में आपात स्थिति के लिए कम से कम एक गरम वस्त्र रखना न भूलें, https://totravelistolearn.in/package/7n-8d-kashmir-paradise/
पर्वतीय स्थलों का मौसम अचानक करवट लेता है वहां कभी भी तेज़ धूप, अचानक बरसात या शीत भरे मौसम से कभी भी आपका सामना हो सकता है। आप महिला हैं या पुरुष ख्याल रहे पहाड़ी यात्रा के लिए जूते भी साथ रखें, जूते टिकाऊ और आरामदायक हों अन्यथा वहाँ घूमना आपके लिए परेशानी का सबब हो सकता है।
आप जो भी परिधान आपके साथ रखें एक बार ठंडे दिमाग से सोच लीजिए की क्या उनका उपयोग आप वास्तव में कर सकेंगे? मेकअप हो या कपड़े आपके बैग पर अनावश्यक बोझ न डालें, पर्वतीय क्षेत्रों और विशेषकर विदेश यात्रा करते समय तो इसकी सलाह बिलकुल भी नहीं दी जाती। यदि आप सोलो यात्री हैं और बजट आपके लिए एक चुनौती है तो सूटकेस की बजाए बैकपैक्स को संभालना आपके लिए अधिक उपयुक्त रहेगा। यह होटल, टैक्सी और सोलो यायावरी तीनों ही लिहाज से बेहतर होगा। और आखिर में सबसे जरुरी बात आप जहाँ की भी यात्रा करें कोशिश करें की आपके कार्बन फुटप्रिंट न छोड़ें 🙂